रामपुर बुशहर में दी गई पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो

कांग्रेस रामपुर द्वारा आधुनिक हिमाचल प्रदेश के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा श्री वीरभद्र सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को याद किया गया और उनके दिखाए हुए पथ पर चलने का प्रण लिया I ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय राजा साहब एक युग पुरुष थे जिन्होंने पूरे हिमाचल का सर्वांगीण और एक समान विकास किया है इसमें कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने प्रदेश के विकास को सदैव क्षेत्रवाद, जातिवाद, धर्म व समुदायों से ऊपर रखा उन्होंने पूरे हिमाचल प्रदेश का एक समान और सर्वांगीण विकास किया है, समूचे रामपुर क्षेत्र के विकास में लगी एक एक ईट पर महाराज वीरभद्र सिंह जी का ही नाम लिखा है, स्वर्गीय महाराज के ऋणों से उऋण होने तथा रामपुर के चहुमुखी विकास के लिए उन्हें सदैव पुश्त दर पुश्त स्मरण किया जाएगा, ब्लॉक कांग्रेस ने रामपुर में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापना के साथ साथ रामपुर विधान सभा क्षेत्र में उनके नाम पर बागवानी व वानिकी महाविद्यालय अथवा मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान की स्थापना की जाए, जिस से निश्चित तौर से रामपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वर्गीय महाराज की भांति कांग्रेस अविजय तथा अमर हो जाती ,सभी कार्यकर्ताओं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की
सेब सीज़न के चलते ब्लॉक कांग्रेस के निर्देशानुसार ने जोन प्रभारियों ने सड़कों की स्थिति से अध्यक्ष महोदय को अवगत करवाया जिन्हें जल्द ही प्रदेश सरकार व सरकार में लोक निर्माण विभाग व खेल एवम युवा सेवाएँ राजा श्री विक्रमआदित्य सिंह जी और स्थानीय लोकप्रिय विधायक श्री नंदलाल जी को सौंपी जाएगा ।
03-07-2023 को राजा विक्रमदित्य सिंह जी, राजमाता प्रतिभा सिंह जी और विधायक श्री नन्द लाल जी के समक्ष धारगौरा व गोपालपुर क्षेत्र के भाजपा समर्थक श्री तिलक शर्मा जी, श्री सतपाल ठाकुर जी और दिवान पटियाल जी ने भाजपा छोड़ कांगेस पार्टी का दमन थामा है l इन तीनो ही कार्यकर्ता ने राजा विक्रमदित्य सिंह जी की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर और कांग्रेस जोन गौरा – गोपालपुर की कार्यकुशलता देखकर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है l ब्लाक कांग्रेस रामपुर और गौरा – गोपालपुर कांग्रेस जोन को इन तीनो कारकर्ताताओं के आने से बहुत मजबूती मिलेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published.