पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई

जूनियर यूथ क्लब भद्राश के युवाओं द्वारा रामपुर बुशहर के भद्राश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखा गया। हर किसी ने उनके हिमाचल को दिए योगदान को आज याद किया और कई मौजूदा लोग उनकी जनआस्था और जनता के साथ जुड़ाव को याद कर भावुक भी हुए। इस दौरान युवाओं ने मां भीमकाली न्यास द्वारा संचालित गौ सदन के चारों ओर बकायन (द्रेक) के पौधों का रोपण किया। इसके पश्चात राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्राश के प्रांगण में पीपल का पौधा रोपित किया और साथ ही पाठशाला के चारों ओर भी अन्य पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान युवाओं ने 35 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस दौरान भद्राश निवासी हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अशवनी शर्मा ने कहा कि आधुनिक हिमाचल के निर्माता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पहचान है। वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर वीरभद्र सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। अशवनी शर्मा ने कहा कि राजनीति की चर्चा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बिना अधूरी है। उन्होंने प्रदेश में विकास का मजबूत ढांचा खड़ा किया। वीरभद्र सिंह छह बार मुख्यमंत्री बने और छह दशक तक सक्रिय राजनीति में रहे। राजनीति के हर मोर्चे पर उन्होंने खुद को सही साबित किया। आम लोगों से उनका जुड़ाव ही था कि जननायक के रूप में उनकी पहचान बनी। आज भी लोगों के दिल में उनके लिए अलग स्थान है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो साल पहले आज ही के दिन राजनीति का एक ही ध्रुव तारा सदा के लिए अस्त हो गया है, जिनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सर्वत्र हिमाचल के संपूर्ण विकास के लिए बिना किसी भेदभाव काम किया है। उन्होंने युवाओं से आधुनिक हिमाचल निर्माता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से प्रेरणा लेकर और उनके पदचिन्हों पर चलकर कार्य करने की अपील की।
इस दौरान युवक मंडल भद्राश के अध्यक्ष राजेश सिंघा, महेन्द्र ठाकुर, जूनियर यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रियांशु, उपाध्यक्ष प्रिंस सदानी, महासचिव प्रदीप, सचिव हनी नेगी, सुजल, अमन, आयु, चेतन, अमन, शुभम, दिनेश व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.