रामपुर एचपीएस द्वारा 31 अगस्त 2023 को 337.1653 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिंक कीर्तिमान

रामपुर एचपीएस द्वारा 31 अगस्त 2023 को 337.1653 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिंक कीर्तिमान

दा सुप्रभात ब्यूरो / रामपुर बुशहर

रामपुर एचपीएस ने 31 जुलाई 2023 को 337.1653 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। जब से परियोजना में विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हुआ तब से यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन है। जुलाई 2021 में 335.9057 मिलियन यूनिट की तुलना में जुलाई 2023 में 337.1653 मिलियन यूनिट उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ मासिंक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त इस माह में विद्युत उत्पादन के लिए मशीन की संचयी उपलब्धता 107.197 प्रतिशत रही। वही 31 अगस्त 2023 को रात्रि 9:14 बजे परियोजना प्रमुख विकास मारवाह एवं समस्त वरि० अधिकारियों एवं विद्युत गृह के कर्मचारियों सहित कंट्रोल रूम में एकत्रित हुए व इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए केक काटकर जश्न मनाया गया। परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने इस उपलब्धी को एक ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने अपने संबोधन में सर्वप्रथम परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद करते हुए एसजेवीएन प्रबंधन का आभार व्यक्त किया जिनके दिशा-निर्देशों से यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि यह रामपुर एचपीएसके अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के व्यावसायिकता का जीता जागता उदाहरण है। साथ ही इस सफलता के पीछे एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं अन्य निदेशक मंडल के मार्ग-निर्देशन का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद एसजेवीएन प्रबंधन के समय – समय पर लिए गए उचित निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों की वजह से यह उपलब्धी संभव हो सकी। उन्होने कहा कि एसजेवीएन प्रबंधन के कुशल निर्देशन में निगम के बुनियादी मूल्यों व्यावसायिकता, जवाबदेही, स्थिरता, टीम भावना, नवाचार एवं विश्वास से एसजेवीएन में एक नई कार्य-संस्कृति उभर रही है, जिसकी वजह से यह निगम विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने सांझां विजन वर्ष 2023-24 में 5000, वर्ष 2025 में 12000 एवं वर्ष 2040 में 25000 मेगावाट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों / कर्मचारियों एवं अन्य कामगारों को बधाई एवं शुभकामनांए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.