रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन
रामपुर बुशहर, ( द सुप्रभात ब्यूरो
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 16 मई से 31 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने बताया कि गुरुवार से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया है और 31 मई 2024 को स्वच्छता पखवाड़े का समापन होगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए परियाजना प्रभावित पंचायतों के स्कूलों में स्वछता जागरूकता रैली, पेंटिंग, वादविवाद प्रतियोगिता व स्थानीय क्षेत्रों में सफाई अभियान का आयोजन किये जायेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थानों में स्वछता सम्बन्धी पोस्टर स्थापित करके लोगों से यह अपील की जाएगी कि भारत को कचरा मुक्त बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सभी अधिकारीयों एवं कर्मचरियों को सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का आग्रह भी किया।