द सुप्रभात ब्यूरो
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 16 मई से 31 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है | आज दिनांक 18.5.2024 को स्थानीय लोगों में स्वछता के प्रति जागरूकता लाने के लिए रामपुर एचपीएस ने राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला कोयल के 128 विद्याथियो के माध्यम से स्वच्छता रैली, का आयोजन गाँव कोयल में किया | साथ ही भारत को कचरा मुक्त बनाने हेतु लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु रामपुर के अस्पताल, बस स्टैंड, मेन बाज़ार, पट्रोल पंप, पार्किंग में पोस्टर स्थापित करने के साथ –साथ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर, रामपुर को sanitizer प्रदान किये गये | इस अवसर पर ई० विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने कहा कि श्री सतीश शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक कार्मिक सह अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन के उचित दिशानिर्देशों के अनुसार इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है |