पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर मैदान में आर्यावर्त एजुकेशनल वैलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रामपुर इकाई द्वारा आयोजित रामपुर-ननखड़ी खंड स्तरीय #बुशैहर_महोत्सव”के समापन समारोह में प्रदेश सरकार में माननीय शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री आदरणीय श्री Govind Singh Thakur जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.. महोत्सव के समापन में सम्मिलित होकर खेल-कूद (वॉली बॉल, कबड्डी) सहित विभिन्न गायकी, चित्रकला, कविता, रस्साकसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों #पुरस्कृत कर #सम्मानित किया.. #प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की इस दौरान आर्यभट्ट सोसाइटी रामपुर के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे