एकल अभियान के दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में सर्वहितकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष तन्मय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। एकल अभियान शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा NGO है जिसे भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा चलाया जाता है। एकल अभियान की स्थापना और आरंभ विश्व हिंदु परिषद द्वारा देश के आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के प्रकाश को फैलाने के उद्देश्य से हुई। और आज पूरे देश भर में 1 लाख से अधिक एकल विद्यालय है। भाग रामपुर में 1250 एकल विद्यालय है। आज इस वर्ग में संच रामपुर, संच गानवी ,संच समेज की लगभग 80 आचार्य बहने उपस्थित थी। इन 10 दिनों में बहनों को एकल अभियान के अंतर्गत पंच शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे प्राथमिक शिक्षा,आरोग्य शिक्षा,संस्कार शिक्षा,जागरण शिक्षा,ग्राम विकास शिक्षा के बारे में आचार्य बहनों को ज्ञान दिया जाएगा जिसे वे अपने एकल विद्यालय के माध्यम से अपने अपने विद्यार्थियों और ग्राम वासियों तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर पर श्मोहन मेहता पूर्व भाग अध्यक्ष एकल अभियान रामपुर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही साथ सर्वहितकारी व्यापारमंण्डल एकल ग्राम संगठन भाग रामपुर के भाग प्रमुख विष्णु शर्मा जो कि सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल के कोषाध्यक्ष है उनका भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते है कि इस पुनीत कार्य मे हमें आमंत्रित किया। भविष्य में भी हम एकल अभियान के कार्यो में सहयोग करने की पूरी कोशिश करेंगे और रामपुर के सभी ग्राम वासियो से भी प्रार्थना करते है कि वे भी अपने छोटे बच्चों को एकल विद्यालय भेजे और उनमें संस्कार और राष्ट्रवाद के गुणों को रोपित करें तथा एकल की बहनों का यथा संभव सहयोग करें।
ए