रामपुर बुशहर l पद्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर के सभागार में 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे
उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पर एक कार्यशाला का आयोजन किया या जाएगा ।
फील्ड हॉस्टल रामपुर में एक बैठक में यह जानकारी देते हुऐ एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि जिला शिमला में सिर्फ दो जगह ही कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा l इस कार्यशाला में बिजली के उपयोग, इसे बचाने के उपाय, सौर ऊर्जा से बिजली बनाना आदि कई विषयों पर जानकारियां देने के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने का मौका रामपुर प्रशासन को मिला है। जिसे नोडल पीएचसीयू आयोजन करेगा। इसमें राज्य विद्युत बोर्ड, ईसीपीसीएल, सौर ऊर्जा विभाग आदि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे l इस मौके पर प्रदर्शनियां लगाकर ऊर्जा बचाने और ऊर्जा बनाने के बारे में भी जागरूक करेंगे। इस कार्यशाला में बिजली के उपयोग, इसे बचाने के उपाय, सौर ऊर्जा से बिजली बनाना आदि कई विषयों पर जानकारियां दी जाएगी l और अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगीया।
इस बैठक में एसजेवीएन के महाप्रबंधक पीएस नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत कुकू शर्मा , स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे l
फोटो : बैठक में l