मुख्यमंत्री्री्री से मिले से प्रतिनिधि

नाथपा झाकड़ी प्रभावित पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला l
राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक करवाने कि रखी मांग l

रामपुर बुशहर
नाथपा झाकड़ी परियोजना विस्थापित कल्याण समिति व 16 विस्थापित व प्रभावित पंचायतों के प्रधानो का एक प्रतिनिधि मण्डल नाथपा झाकड़ी परियोजना से लम्बित पड़ी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आवास पर मिला ।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि आगामी चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक कारवाई जाए ताकि जो लोगों कि मुख्य मांग
नाथपा झाकड़ी परियोजना के कुल उत्पादन का 1प्रतिशत रॉयल्टी के रूप में दिया जाए । दूसरी मांग स्थायी रोजगार तीसरी मांग भूमि का मालिकाना हक चौथी मांग जिनके पुश्तैनी मकान अधिग्रहण किए गए उनको प्लॉट दिया जाना पाँचवी मांग दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी में विस्थापित व प्रभावित परिवारों के बच्चों को स्कूल फीस मे छुट । जिस पर माननीय मुख्यमंत्री मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि बैठक समय रहते करवा दी जाएगी । माननीय मुख्यमंत्री मंत्री महोदय से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में भगत राम भारती,अध्यक्ष नाथपा झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति , प्रधान ग्राम पंचायत झाकड़ी , प्रधान ग्राम पंचायत सनारसा , प्रधान ग्राम पंचायत गोपाल पूर , 4प्रधान ग्राम पंचायत दोफ़्दा , 5प्रधान ग्राम पंचायत मशनु , प्रधान ग्राम पंचायत फूंजा , प्रधान ग्राम पंचायत धार गौरा , प्रधान ग्राम पंचायत ज्यूरी , प्रधान ग्राम पंचायत शाहधार, प्रधान ग्राम पंचायत बधाल , प्रधान ग्राम पंचायत निचार , प्रधान ग्राम पंचायत चौरा , प्रधान ग्राम पंचायत सुंगरा , प्रधान ग्राम पंचायत तरन्डा, प्रधान ग्राम पंचायत नाथपा प्रधान ग्राम पंचायत बरी प्रधान ग्राम पंचायत पौंडा शामिल हुए ।

फोटो कैप्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.