द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
निशांत शर्मा
भारतीय जनता पार्टी मण्डल रामपुर ने रक्त दान शिवर मोदी जी के जन्मदिवस पर चल रहा अभियान पखवाड़ा दिवस के रुप में मनाया गया इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल पदाधीकारीयो ने 35यूनिट ब्लड आज खनेरी हस्पताल में जा कर दान दिया जैसा कि सभी को विदित है कि 17 से 2अक्टूबर तक मोदी के जन्मदिवस को पखवाड़ा दिवस के रुप में मनाया जाना है इस के तहत अभी और भी बहुत से समाजिक कल्याण के कार्यक्रम भाजपा मंडल रामपुर द्वारा किया जाएगा,,, इस मौके पर आज भाजपा मंडल के अध्यक्ष कुलबीर खुद जी व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी जी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रीबन काट कर की इनके साथ विशेष अतिथि के रुप में नरेश चौहान जी भी मौजूद रहे,,,, आज के इस अभियान में रक्त दान दाता के नाम इस प्रकार से है,,
दिनेश खमराल, प्रोमिला महेता, लवनीश भारद्वाज, हेम राज, सीमा मानटा, सुमन बिष्ट, मोहिंदर सिंह, अजय मोदी, भजन दास प्रधान मुनीश पंचायत, सौरव नवगरीय, अनु गोस्वामी, चेतन पाकला, सुरेश शर्मा, हंस राज, यश पाल, विजय गुप्ता, बिशना भण्डारी, कैलाश गोस्वामी, रविंद्र कुमार, विनोद ठाकुर, पंकज सगराह, पुरषोत्तम, कमल भारद्वाज, राजेश कुमार, रवि नेगी और पार्टी के अन्य पदाधिकारी व पार्टी के अन्य सदस्यों ने भी रक्त दान शिवर में बड़ चढ़ कर भाग लिया,,,,कौल सिंह नेगी जी ने आए हुए रक्त दान शिवर में सभी पार्टी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर बहुत से जनकल्याणकारी कार्यों सामाजिक कार्य समय पर करते रहेंगे,,,,,
दिनेश खमराल
मिडिया प्रभारी भाजपा मंडल रामपुर 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏