रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
पूरे देश भर में करवा चौथ का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस व्रत को महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए करती है करवा चौथ के चलते रामपुर वह शहर में भी चारों ओर चहल पहल है रामपुर बाजार तरह-तरह की दुकानों से सजा हुआ है और महिलाएं जोरो के साथ खरीदारी कर रही है
गौरव की रामपुर बु शहर चला जिलों को कवर करता है व रोजाना दूरदराज के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग रामपुर में खरीदारी करने आते हैं ऐसे में रामपुर बुशहर की मार्केट हिमाचल प्रदेश में शिमला के बाद एक बहुत बड़ी व्यापारिक मार्केट है
इन दोनों रामपुर के शहर में लगातार महिलाएं जोरो चोरों के साथ करवा चौथ की खरीदारी करें उधर व्यापारियों का कहना है कि हर वर्ष की भाजी इस वर्ष की महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है
फोटो कैप्शन अंश कॉस्मेटिक महावीर मोहल्ला वार्ड नंबर 4 रामपुर बुशहर