रामपुर बुशहर l रामपुर मैं इस सप्ताह आयोजित होने बाले जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के आयोजन के लिए हमारा बुशैहर वालंटियर्स द्वारा एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व मैं रामपुर के पाटबंगला मैं कॉलेज ग्राउंड मैं सफाई अभियान चलाया गया l सुरेंद्र मोहन ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी वोलेंटियर के साथ सफाई की। बताते चले की यह वालंटियर्स वो आदर्श नागरिक हैं जिनका काम सिर्फ समस्या को उजागर करना नहीं परंतु एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उसका समाधान निकालना भी है। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है,की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए।
फोटो : सफाई अभियान मैं काम करते