विरशी का आयोजन परशुराम नाटक एवम संस्कृति कल्ब डंसा द्वारा किया गया विरशी का शुभारंभ

निशांत शर्मा रामपुर बुशहर

दा सुप्रभात

नोग वैली के डंसा गाँव मे विरशी मेले का आयोजन किया गया। हर वर्ष ज्येष्ठ की सक्रांति को डंसा विरशी का आयोजन परशुराम नाटक एवम संस्कृति कल्ब डंसा द्वारा किया गया । विरशी का शुभारंभ देवता साहेब दमुख डंसा के नृत्य के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक रामपुर विधानसभा क्षेत्र श्री नंदलाल जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला शर्मा माननीय ज़िला परिषद झाकरी वार्ड रहीं। कार्यक्रम में परशुराम नाटक क्लब की महिला सदस्यों और महिला मंडल पनोली और महिला मंडल जगुणी की महिलाओं द्वारा लोकनृत्य। प्रस्तुत किये गए

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे रोहड़ू से संबंध रखने वाले मशहूर कलाकार श्री सुनील शर्मा रहे। उनके साथ रोहित शर्मा, मोहित और सचिन ने भी खूब समा बाँधा। देवता साहेब दमुख के प्रांगण में उनकी प्रजा ने नाटी का आनंद लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री खेल चंद नेगी,श्री लालचंद शर्मा,श्री वीरेंद्र नेगी,श्री तन्मय शर्मा,श्री राकेश शर्मा,श्री सत्यदेव शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने परशुराम नाटक क्लब को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। जिला परिषद श्रीमती विमला शर्मा ने परशुराम नाटक क्लब को 50000 की आर्थिक सहायता की घोषणा की जबकि माननीय विधायक जी ने क्लब को 25000 और पनोली ग्राम में खेल मैदान के लिए 1,50000 की राशि देने की घोषणा की। साथ ही साथ उन्होंने स्नेई से शिकारी माता सड़क और डंसा से बारह विष वाया पनोली मार्ग को जल्द से जल्द पूरा वाहन योग्य करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के अन्त में परशुराम सांस्कृतिक एवं नाटक क्लब के सदस्यों ने सभी अतिथियों का और मंदिर समिति डंसा का उनके सहयोग के लिए आभार जताया और विरशी के सफल आयोजन के लिए आम जनमानस और अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.