भाजपा नेता कौल नेगी ने किया आपदाग्रस्त ननखड़ी क्षेत्र का दौरा

रामपुर बुशहर

द सुप्रभात ब्यूरो

भाजपा नेता कौल नेगी ने किया आपदाग्रस्त ननखड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगलती और थाना ननखड़ी पंचायत का दौरा,नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितो का हाल चाल जाना और सरकार से प्रभावितो को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की!!

वीरवार को रामपुर से भाजपा नेता कौल नेगी ने भारी बारिश के बाद भू संख़लन की चपेट में आये ननखड़ी क्षेत्र के अंतर्गत बगलती पंचायत और थाना ननखड़ी पंचायत के प्रभावित गांव-गांव जाकर नुकसान का जायजा लिया!इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और उनका दुख दर्द साँझा कर उन्हें होंसला दिया,साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि वें प्रभावितो के पुनर्वास और उनको उचित मुवावजा को लेकर सरकार एवं प्रशासन के समक्ष पीड़ितों की आवाज को उठाएंगे!!

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बगलती के जबालडा में अक्षित मेहता और अविनाश का तीन मंजिला मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है,और ग्राम पंचायत थाना ननख़री के लटेडी गाँव में हरपाल,गोपाल,गुलट राम,मोहर सिंह के घर को भी भारी नुकसान हुआ है संभावित खतरे को देखते हुए क्षतिग्रस्त घरों को समय रहते ख़ाली करवा दिया गया है!

उन्होंने कहा कि वें आपदा की इस घड़ी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ खडे है!उनकी सवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है,

उन्होंने कहा इस प्राकृतिक आपदा के चलते यहां लोगों का भारी नुकसान हुआ है सब कुछ तहस नहस हुआ है जिससे देख कर उन्हें बहुत दुख हुआ!!

उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग कि है कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल फौरी राहत एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करें और नुकसान का शीघ्र आकलन कर प्रभावितो को उचित मुवावजा राशि दी जाये!!

इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से सडक़ों, पेयजल योजनाओं, विद्युत लाइनों को सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने की मांग की है!!

इस दौरान मंडल अध्यक्ष कुलवीर खूंद महामंत्री जगदीश मेहता, ननखरी पंचायत उप प्रधान संतोष नेगी, रूपेंद्र खूंद कर्म सिंह ठाकुर, अशोक कुमार, सुंदर कुमार, मनोज ठाकुर,मौजूद रहें!!

Leave a Reply

Your email address will not be published.