बैठक का आयोजन

रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो

सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी ने मजदूरों को आ रही समस्याओं को लेकर झाकड़ी में बैठक हुई।

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, यूनियन अध्यक्ष गुर दास व महासचिव कामराज ने कहा कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन 1500 मेगावाट प्रबंधन को यूनियन मजदूरों की समस्याओं को लेकर पत्रों के माध्यम से कई बार सूचित कर चुकी है परन्तु किसी भी समस्या का निदान जानबूझकर नहीं किया जा रहा है ।प्रबंधन का यूनियन के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत ना करना प्रबंधन का मजदूरो के प्रति अड़ियल रवैये को दर्शाता है।

बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 13 जुलाई हो गई है अभी तक नाथपा के अंदर कार्य कर रहे मजदूरों को नियोजक द्वारा अभी तक जून माह का वेतन नहीं दिया गया जबकि क़ानूनन हर माह की 7 तारीख से पहले वेतन देने होता है जबकि मुख्य नियोजक सतलुज जल विद्युत निगम1500mw मूकदर्शक बनी है जबकि ठेकेदार यदि वेतन न दे तो कानूनन मुख्य नियोजक की जिम्मेदारी है कि वो मजदूरों को वेतन दे, दूसरी तरफ़ नाथपा के अंदर मजदूरों अभी जानबूझकर बोनस और लीव नहीं दिया जा रहा है।

मजदूर नेताओं ने कहा कि मजदूरों को हर वर्ष जूता वर्दी भत्ता दिया जाता है, जो कि इस वर्ष टेन्डर की अवधि बढ़ने के बावजूद मजदूरों को नहीं दिया गया और मुख्य नियोजक सतलुज जल विद्युत निगम1500mw मजदूरों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है प्रबंधन द्वारा मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए खोले गए वेल्फेयर दफ्तर को मनमर्जी से खोला जा रहा है। इससे साफ झलकता है कि मुख्य नियोजक का रवैया मजदूर विरोधी है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अगर प्रबंधन इसी प्रकार से मजदूर विरोधी एड़ियल रवैया अपनाएगी तो यूनियन को मजबूरन प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा।

बैठक में विद्या, निशा, राकेश, प्रवीण शर्मा, राजेन्द्र भंडारी, राजेश, शुरम लाल, कली, कौल राम, दिल मुनि, कमला, जिया लाल, प्यारे लाल, दौलत राम, तिलक, पवन ठाकुर,राजकुमार, यशवत, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.