रामपुर उपमंडल में हुए नुकसान को लेकर हुई बैठक
रामपुर बुशहर, द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर उपमंडल में वीरवार को भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर विधायक नंदलाल की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई! इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे! इस दौरान विधायक नंदलाल द्वारा रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का अधिकारियों से जायजा लिया वह अधिकारियों ने इस दौरान अपनी रिपोर्ट विधायक के समक्ष रखी! वही इस दौरान विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द क्षेत्र में जाएं और राहत बचाव का कार्य करें! विधायक ने बताया कि जो क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुए हैं पहले वहां पर ग्रामीणों को सुविधा पहुंचाने का कार्य करें!
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जहां तक हो सके जल्द से जल्द सड़कों को बहाल करने का कार्य करें ! उन्होंने बताया कि आगामी आने वाले समय में रामपुर बुशहर में सेब सीजन भी शुरू होने वाला है ! ऐसे में बागवानों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसको लेकर सभी विभिन्न स्थानों पर सड़कों को बहाल करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करें!
वही आईपीएच व विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए कि वे जलापूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करें ! जहां पर अधिक समस्या है ,वहां पर टीमों को लगाकर जल्द से जल्द कार्य करें, और भी समस्या ग्रामीणों को पेश ना आए इसको लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें!
वहीं वन विभाग को बताया कि जो भी पेड़ जर्जर हालत में है और विभिन्न स्थानों पर गिर गए हैं उन्हें हटाने का प्रयास करें! जान माल की पेड़ों से कोई क्षति ना हो इस को मध्य नजर रखते हुए पेड़ों को चिन्हित कर उन्हें हटाने का कार्य करें!