डीजल के दामों में वृद्धि कर आम जनता पर डाला महंगाई का बोझ:-कौल नेगी

रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो

प्राकृतिक आपदा में भी सुक्खू सरकार ने डीजल के दामों में 3रूपये प्रति लीटर वृद्धि कर आम जनता पर डाला महंगाई का बोझ:-कौल नेगी..

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बीती देर रात डीजल के दामों में 3 रूपए की वृद्वि की अधिसूचना जारी की है,जिस पर रामपुर से भाजपा नेता कौल नेगी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सुखु सरकार पर निशाना साधा है!

उन्होंने कहा कि वें सुक्खू सरकार के इस जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध करते है!!

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बिल्कुल सवेदनहीन हों गई है उन्होंने कहा कि एक और जहाँ पूरा प्रदेश प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है तों वहीं आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस सरकार ने डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालकर लोगों को राहत देने के बजाय महंगाई का झटका देने का काम किया है!!

उन्होंने कहा वर्तमान सुक्खू सरकार ने अपने 7महीने के छोटे से कार्यकाल में ही 2बार डीजल दामों में 3-3रु की बढ़ोतरी की है!उन्होंने कहा इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आम आदमी पर पड़ेगा,मालभाड़ा बढ़ने से खाना पीने के समान से लेकर बसों गाड़ियों में सफर करना महंगा होगा, जिससे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा!!

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खुद को सुख की सरकार होने का खोखला दावा करती है,जबकि वास्तविकता इनके दावो से कोसो दूर है,सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहें जन विरोधी फैसलें से आम जनता परेशान है दुखी है,

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को इस विकट समय में आम जनता को राहत देने वाले फैसले लेने चाहिए!

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग कि है सरकार अपने इस जन विरोधी फैसलें को वापस लें और जनता को त्वरित राहत प्रदान करें!!

Leave a Reply

Your email address will not be published.