खंड स्तरीय छात्र वर्ग (U-19) की खेलकूद वह सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दत्तनगर स्कूल बना ऑल ओवर चैंपियन।
द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में चार दिवसीय खंड स्तरीय अंदर-19 छात्रा वर्ग की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालय की 450 छात्राओं ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि सी०जी०एम आर० एच०पी०एस बायल डॉ० विवेक शरीन व विशेष अतिथि के रूप में डी०जी०एम० श्री रोशन सिंह रहे। इनके साथ प्रबंधक सचिव व प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर श्री यशपाल ठाकुर, खंड प्रभारी प्रीतम ठाकुर, चंद्र बदरैल,सुधीर रोहटा, सुभाष रांझा ,विषेशर ब्लैक, उपप्रधान जॉनी कायथ व सभी अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ठाकुर ने सभी खेल व सांस्कृतिक प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर खंड खेलकूद प्रभारी ने मुख्य अतिथि के सामने सभी खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों को मंच पर से पेश किया मुख्य अतिथि ने भी अपना वक्तव्य रखा। खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की किन्नू विजेता व सराहन उपविजेता, कबड्डी में रामपुर कन्या विद्यालय विजेता व नोगली उपविजेता, खो- खो में दोफदा विजेता व उपविजेता गानवी, बैडमिंटन में दत्तनगर विजेता व धारगौरा उपविजेता ,योगा में गानवी ने पहला स्थान व धार गोरा ने दूसरा स्थान, चेस में डंसा ने पहला स्थान व दूसरा स्थान दत्तनगर ,कुश्ती में पहला स्थान नोगली व दूसरा स्थान ज्यूरी ने हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य में पहला स्थान दत्तनगर व दूसरा स्थान टकलेच, समूह गान में रामपुर बुशहर ने पहले व दूसरा स्थान दत्तनगर व संस्कृत गीतिका में रामपुर पहला व दत्तनगर ने दूसरा स्थान, वाद्य यंत्र में पहला स्थान रामपुर व दूसरा स्थान दत्तनगर ने हासिल किया। भाषण में रामपुर ने पहला स्थान व दूसरा स्थान टकलेच ने हासिल किया। इस खेलकूद वह सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच संचालन का संपूर्ण कार्य श्री विषेशर ब्लैक ,डी०पी०ई० मझेवटी ने स्वेच्छा से निभाया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मठ वह जुझारू अध्यापक वह अध्यापिका भी मौजूद रहे।
स्तरीय छात्र वर्ग (U-19) की खेलकूद वह सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दत्तनगर स्कूल बना ऑल ओवर चैंपियन।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में चार दिवसीय खंड स्तरीय अंदर-19 छात्रा वर्ग की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालय की 450 छात्राओं ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि सी०जी०एम आर० एच०पी०एस बायल डॉ० विवेक शरीन व विशेष अतिथि के रूप में डी०जी०एम० श्री रोशन सिंह रहे। इनके साथ प्रबंधक सचिव व प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर श्री यशपाल ठाकुर, खंड प्रभारी प्रीतम ठाकुर, चंद्र बदरैल,सुधीर रोहटा, सुभाष रांझा ,विषेशर ब्लैक, उपप्रधान जॉनी कायथ व सभी अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ठाकुर ने सभी खेल व सांस्कृतिक प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर खंड खेलकूद प्रभारी ने मुख्य अतिथि के सामने सभी खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों को मंच पर से पेश किया मुख्य अतिथि ने भी अपना वक्तव्य रखा। खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की किन्नू विजेता व सराहन उपविजेता, कबड्डी में रामपुर कन्या विद्यालय विजेता व नोगली उपविजेता, खो- खो में दोफदा विजेता व उपविजेता गानवी, बैडमिंटन में दत्तनगर विजेता व धारगौरा उपविजेता ,योगा में गानवी ने पहला स्थान व धार गोरा ने दूसरा स्थान, चेस में डंसा ने पहला स्थान व दूसरा स्थान दत्तनगर ,कुश्ती में पहला स्थान नोगली व दूसरा स्थान ज्यूरी ने हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य में पहला स्थान दत्तनगर व दूसरा स्थान टकलेच, समूह गान में रामपुर बुशहर ने पहले व दूसरा स्थान दत्तनगर व संस्कृत गीतिका में रामपुर पहला व दत्तनगर ने दूसरा स्थान, वाद्य यंत्र में पहला स्थान रामपुर व दूसरा स्थान दत्तनगर ने हासिल किया। भाषण में रामपुर ने पहला स्थान व दूसरा स्थान टकलेच ने हासिल किया। इस खेलकूद वह सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच संचालन का संपूर्ण कार्य श्री विषेशर ब्लैक ,डी०पी०ई० मझेवटी ने स्वेच्छा से निभाया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मठ वह जुझारू अध्यापक वह अध्यापिका भी मौजूद रहे।