भरीी हुंकार

रामपुर बुशहर l अब जल- रक्षक महासंघ रामपुर बुशैहर ने भी अनुबन्ध अवधि घटाने व वेतन वृद्धि करने की भरी हुंकार l मांगे ना मानने पर हड़ताल पर जाने का लिया फैसला
जल – रक्षक महासंघ कार्य – कारिणी कमेटी संघीय – समिति रामपुर खण्ड की महासंघ की उपाध्यक्ष सत्या देवी की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बैठक मै यह निर्णय लिया गया |
बैठक में जल रक्षकों ने विचार विमर्श करने के बाद कमेटी कार्यकर्ताओं ने जल रक्षक मांगों का ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम रामपुर के पी०ए० के माध्यम से प्रेषित किया |
ज्ञापन पत्र में प्रम्मुख तौर पर जल रक्षकों को अनुबन्ध में शामिल करने की अवधि को बारह वर्षों से कम करके,आठ वर्ष करने, बिना अवकाश के दिन भर कार्य करने के अनुरूप उपयुक्त वेतनमान देने, तथा जल रक्षकों को पूर्ण रूप से जल शक्ति विभाग में मर्ज करने जैसी मांगों को पूरा करने के लिए मांग उठाई है |
बैठक मै सत्या देवी ने
जल – रक्षकों की आवश्यक तथा जायज मांगों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए – कार्यकारिणी कमेटी तथा जल रक्षक महासंघ मण्डल रामपुर की ओर से सरकार से आग्रह किया है कि जल रक्षक पिछले चार वर्षों से लगातार अपनी मांगे प्रदेश – सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं पर अभी तक मात्र आश्वासन के सिवाय हमें कुछ भी नहीं मिला है |
ज्ञापन द्वारा सरकार को चेताया गया कि यदि पन्द्रह दिनों तक, मांगे पूरी ना होने पर प्रदेश ब्यापी जल- रक्षक काम बन्द करके, हडताल पर जाने के लिए मजबूर होगें, जिसके लिए प्रदेश सरकार स्वयं जिम्मेबार होगी |
बैठक में जल – रक्षक महासंघ, मण्डल रामपुर के कमेटी – कार्यकर्ताओं सहित महासंघ रामपुर से जुड़े अन्य सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे | इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, यशवन्त सिंह कश्यप, गोपाल चन्द शर्मा, पवन कुमार, राजकुमार बिल्याण, तारामणिं, तथा सत्या देवी के सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे |
फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published.