द सुप्रभात आपका अपना चैनल
भाग रामपुर अंचल रामपुर संच गानवी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम रंदलमें किया गया इसमें सभी विद्यालय ग्राम से बच्चे पूर्ण रूप से उपस्थित रहे और सभी आचार्य उपस्थित रहे और सच प्रमुख कमलेश ठाकुर भी पूर्ण रूप से उपस्थित रही इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री करणपाल शर्मा जी के कर कमल द्वारा इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में कबड्डी रेस लंबी कूद ऊंची कूद जैसे गतिविधि रही धन्यवाद कमलेश ठाकुर सच प्रमुख संच गानवी