खनेरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़ी कार में मारी टक्कर, दो व्यक्ति चोटिल।
रतनपुर में पुलिस ने देसी शराब की 8 बोतलें की बरामद, मामला दर्ज।
सराहन में महिला से 86 ग्राम चरस की बरामद।
रामपुर बुशहर।पुलिस थाना रामपुर के तहत खनेरी में व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रातः डॉक्टर दिनेश और डॉक्टर राजेश राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 के किनारे खड़े थे।वहीं पर उन्होंने स्प्रिंग डेल स्कूल के पास अपनी कार एचपी 01एए -1414 खड़ी की थी। उसी समय रामपुर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो कार संख्या एचपी 26 ए -0845 आई और उनके खड़े वाहन और उन को टक्कर मार दी। इस घटना में उन्हें और डॉक्टर राजेश को चोटें आई है।उपरोक्त स्कार्पियो चालक की पहचान नीतीश कुमार आयु 23 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार डाकघर निगुलसारी तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आईपीसी और 187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसके चलते दूसरी जगह रतनपुर में शाम को पुलिस ने गस्त के दौरान स्वंय से देसी शराब की ऊना नंबर -1की 8 बोतल बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान राजिंदर सिंह आयु 38 वर्ष पुत्र टीकम सिंह निवासी जूली डाकघर लबाना तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है।पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी के चलते थाना सराहन में पुलिस ने महिला से चरस बरामद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस टीम शाम को ग्राम बाड़ी (भागवत) में गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्होंने एक महिला से 86 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है । आरोपी महिला की पहचान विमला देवी आयु 37 वर्ष पत्नी इंदर सैन निवासी बारी (भागवत) डाकघर किन्नू तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।