भाजपा युवा मोर्चा की हुई प्रेस वार्ता, जड़ा श्रेय लेने का आरोप :-
रामपुर बुशहर। मंगलवार को उपमंडल रामपुर बुशहर में
भाजपा युवा मोर्चा रामपुर की सतलुज कैफे रामपुर में हुई प्रेस वार्ता। इस प्रेस वार्ता को युवा मोर्चा प्रवक्ता और उप प्रधान ग्राम पंचायत नरेण अविनाश कायत ने संबोधित करते हुए कहा कि टिक्कर- खमाडी सड़क के लिए गलत योजना की जा रही है। उसमें जो होड़ श्रेय लेने की लगी है। उस विषय को लेकर आज प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि जो केंद्र सरकार ने 100 करोड रुपए का बजट नितिन गडकरी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ननखड़ी ग्राम वासियों के लिए दिया है। उसी के उपलक्ष्य पर यह प्रेस वार्ता रखी गई थी।उन्होंने कहा कि वर्तमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को बने हुए 2 महीने हो चुके हैं और जो उन्होंने माताओं और बहनों से 10 योजनाओं के वायदे किए थे। वह अभी तक सही ढंग से कहीं भी धरातल में नहीं दिख रहे हैं। कहते हुए कहा कि उन्होंने पहली कैबिनेट में कहा था कि ओपीएस कर्मचारियों को देंगे, लेकिन अभी भी कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा कट रहा है। उन्होंने कांग्रेस के ऊपर दोष लगाते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो जनता को ठग करऔर गुमराह कर सत्ता हासिल करती है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेताया है कि अपने 10 गारंटीयों के योजनाओं के विषय के बारे में और जो जनता के साथ वायदे किए थे उनके बारे में सोचें। नहीं तो भाजपा युवा मोर्चा व अन्य लोग सड़कों पर उतरेंगे और जल्द ही सरकार को अवगत करवाएंगे कि आप अपनी 10 गारंटी वाली योजनाओं को लागू करें, नहीं तो हिमाचल प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन होगा। जिसका जिम्मा स्वयं हिमाचल सरकार होगी।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार जयराम ठाकुर ने लोगों की सुविधा के लिए जो संस्थान खोले थे, कांग्रेस ने बदले की भावना को लेकर इन संस्थानों को सरकार ने डिनोटिफाइड किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें दोबारा खोला जाए। क्योंकि यह संस्थान लोगों की सुविधा के लिए ही खोले गए थे।उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यह संस्थान जयराम ठाकुर और कौल नेगी ने अपनी सुविधा के लिए नहीं खोले थे।यह लोगों की सुविधा के लिए ही खोले गए थे।ताकि लोगों को घर द्वार पर अपने निजी क्षेत्र में ही अच्छी सुविधा मिल सके। लोगों को दूर -दूर तक नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर ननखडी में पीडब्ल्यूडी विभाग होता तो 100 करोड रुपए सीधा ननखड़ी आता और वहां के लोगों के लिए एक अच्छी सुविधा होती। जिसके चलते उस रुपए को सही ढंग से प्रयोग में लाया जाता। इसमें कुनाल गोयल शहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष, विकास लांबा मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामपुर नागेंद्र शर्मा,युवा मोर्चा प्रवक्ता अविनाश कायत व अन्य उपस्थित रहे।