द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में ननखड़ी क्षेत्र की आपदा प्रभावित पंचायतो अड्डू,गाहन,खडाहन व खोलीघाट के अंतर्गत विभिन्न गावों में लगभग 80आपदा प्रभावित जरूरतमंदो को आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एन्ड चेरिटेबल सोसाइटी रामपुर इकाई ने राम कृष्ण मिशन के माध्यम से मदद के रूप में प्राप्त राहत सामग्री राशन किट,कम्बल एवं चादर को वितरण कर जनसेवा का कार्य किया है!
इस दौरान आर्याव्रत सोसाइटी ने गाँव-2 जाकर आपदा प्रभवितों से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल भी जाना और उनका दुख दर्द साँझा किया!
आर्याव्रत सोसाइटी के अध्यक्ष कौल नेगी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहा है इस आपदा में रामपुर एवं ननखड़ी क्षेत्रों के सेंकड़ो लोगो को बेघर होना पड़ा,लोगों की निजी सम्पति सेब बगिचो फसलों,घरों को भारी नुकसान हुआ है!
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों का जो भारी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना आसान नहीं है,जिसमें काफ़ी समय लगेगा,उन्होंने कहा ऐसे विकट समय में आर्याव्रत सोसाइटी रामपुर ने आपदा से उत्पन्न संकट से जूझ रहें प्रभावित जरूरतमंदो की मदद के लिए सोसाइटी ने आगे हाथ बढ़ाये है!जिसमें उन्होंने आज ननखड़ी क्षेत्र की उपरोक्त विभिन्न आपदा प्रभावित पंचायतो में गाँव-2 जाकर लगभग 80प्रभावित्त जरूरतमंदो को राहत के तौर पर राहत सामग्री में राशन किट कंबल व चादर बाँटी है!
उन्होंने राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन महिमा नन्द महाराज जी का आर्यव्रत सोसाइटी को राहत सामग्री के रूप में सहयोग करने के लिए उनका आभार जताया है!उन्होंने कहा कि ऐसे आपदा के मुश्किल समय में प्रभावितो की मदद के लिए राम कृष्ण मिशन का आगे आना व सहयोग करना सरहानीय है!
उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में आर्यव्रत सोसाइटी की पूरी टीम आपदा पीड़ितों के साथ ख़डी है और समाज के जरूरतमंदो की सेवा एवं जनकल्याण के लिए सदैव तत्पर है और भविष्य में भी सोसाइटी का पीड़ितों की हरसम्भव मदद एवं सहयोग के लिए उनका भरसक प्रयास रहेगा!
उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना ही हमारा परम् ध्येय एवं कर्तव्य होना चाहिए, इस दौरान उन्होंने विभिन्न समाजिक संस्थाओ एवं लोगों से इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न विषम परिस्थिति में प्रभावितो की मदद के लिए इस समाजिक नेक कार्य को करने में सभी से आगे आने की अपील भी की है !!
इस मौके पर आर्यव्रत सोसाइटी के पदाधिकारी ललित ठाकुर,महामंत्री ओम बगई(रामपुर इकाई),सदस्य चुनु,पूर्व प्रधान गाहन जगदीश मेहता, प्रधान अड्डू पलस राम खुन्द,विशेष रूप से उपस्थित रहें!!