रामपुर बुशहर l निशांत शर्मा
विश्वविद्यालयों और कॉलेज में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू ना होने पर प्रदेश मैं प्राध्यापकों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध मैं आज कॉलेज परिसर रामपुर मे प्रध्यापकों नें भूख हड़ताल कर पे कमीशन की मांग करते हुए चेतावनी देते हुए हिमाचल कॉलेज टीचर एसोसिएशन की रामपुर इकाई के महासचिव डॉ सन्दीप ठाकुर ने कहा कि यदि 30 मई तक उनकी मांगे पूरी नही होती है तो वे क्रमिक अनशन पर उतारू हो जाएंगे। कहा कि अपनी मांगे मनवाने के लिए आगामी दो दिनों में भी तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदर्शन जारी रहेगा। गौर हो की एचजीसीटीए की राज्य कमेटी के आवाह्न पर पहले ही प्राध्यापकों ने उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्यांकन व प्रैक्टिकल परीक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है। साथ ही अब अपने कड़े प्रदर्शन से उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती है तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
फोटो धरने पर बैठे हुए