रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के 15/20 इलाके के सदाना के जंगल में आग भड़कने का समाचार है l मिली जानकारी के अनुसार आग अब गांव के मकान कोभी चपेट मैं लें लिया है l घटना की सूचना मिलते ही रामपुर से फायर ब्रिगेड और झाकड़ी से सी आई एस एफ का दल भी मौके की ओर रवाना हो गया है l एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं l इस घटना मैं तक 6 मकान जिसमे लबाना सदाना पंचायत के उप प्रधान रवि का घर भी शामिल है लेस के इलावा आग से झूलस कर 1गाए और 2 दो कुत्ते भी जल गए है l गाँव बालो ने आग से बचाव को कोशिश की पर यह आग जंगल मैं लगी थी तेज हवा के चलते इस आग ने गाँव के मकानों को भी लपेट मैं लें लिया l
[4/9, 9:18 PM] Ramesh Sharma: रामपुर बुशहर इस क्षेत्र के 15 20 के लवना के जंगल मैं में लगी जंगल की आग गावों के घरों को भी लपेट मैं लिया है जिसमे 6 घरों को नुकसान पंहुचा है जिसमे लवाना सदाना पंचायत के उपप्रधान रवि,विक्रम और जितेंद्र के दो मंजिला मकान के 6 कमरे,उदय सिंह नेगी के आठ कमरे किचन और बाथरूम, शकुंतला देवी के दो कमरे व रसोई घर, नाई राम के कमरे रसोई घर व गौशाला अमर सिंह और सुजीत के कमरों को क्षति पहुंची है l