एक कल इकाई संच गनवी भाग रामपुर रामपुरसंच गानवी में विद्यालय ग्राम रंडल में सम्मेलन मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत ब्शशि कटोच ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की व इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस कार्यक्रम मैं समिति सदस्य व व्यास रेजा और कमलेश ठाकुर संच प्रमुख ने इस कार्यक्रम की सुचारू रूप से चलाया और साथ- ही साथ बच्चों का कार्यक्रम भी बहुत अच्छे रहे इस मौके पर शशि कटोच ने और बुधराम शर्मा ने योगदान दिया और इसमें हमारे मुख्य अतिथि ने एक कल के लिए बहुत से विचार हमारे समक्ष रखें और इसी तरह कार्यक्रम आगे चलता रहे
