दो दिवसीय मैत्री भाव(farindly )खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर बुशहर निशांत शर्मा

सतलुज जल विद्युत निगम कान्टैक्ट स्टाफ संघ नाथपा झाकडी द्वारा दो दिवसीय मैत्री भाव(farindly )खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अपने कर्मचारियों के लिए 10,11 दिसम्बर 2022 को किया जो सफल आयोजन के साथ कल सम्पन्न होंगे है खेल का शुभारंभ पावर हाउस के HOD, AGM sh Rajiv Kapoor,DGM sh Gayan Thakur,DGM Sh Soni Kumar जी ने किया पहला मैच किक्रेट
PSSM dept V/S THER team
के बीच में हुआ जिसमें THER team विजय रहीं
किक्रेट में चार टीमों ने भाग लिया जिसमें
1 THER dept.team 1st
2 Nathpa dept.team 2nd
3 PSSM dept .Team 3rd
वालीबाल प्रतियोगिता
1 THER dept Team 1st
2 Power House Team 2nd
3 PSSM dept Team 3rd
रस्सा कसी प्रतियोगिता महिला के लिए
1 THER dept Team 1, 1st
2 Power House Team 2nd
3 THER dept Team 2, 3rd
4 लोकनृत्य
नाथपा , झाकडी ने भाग लिया
5 रेस महिला, पुरुष वर्ग
1 विधा , रामकली,बबली,प्रभा, कमला,ज्ञान सरनी
पुरष वर्ग
पवन शर्मा, गुरु दास, मनमोहन नलवा, पवन, रमेश खत्री,
मैच के समापन के मुख्य अतिथि एसजेवीएन/Njhps Chef Medical Officer sh Rupesh Parpe उन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पारपे और विशेष अतिथि, sh N D शर्मा AE PSSM dept,Sh Rajinder Thakur AE P/H , वालीबाल मैच के मुख्य अतिथि श्री विशाल महैता , उपप्रधान झाकडी पंचायत, वार्ड मैंबर रवि चौहान,सीटू के जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा जी भी उपस्थित रहे, किक्रेट मैच के मुख्य अतिथि श्री बिहारी सवेगी सीटू के राज्य उपाध्यक्ष और यूनियन के मुख्य सलाहकार भी मौजूद रहे, विशाल महैता जी ने संघ को 5100 रु कि राशि दी ।
यूनियन/संघ के प्रधान, महासचिव ने मुख्य अतिथियों को टोपी,वेज, मफ़लर, पहना कर स्वागत किया
यूनियन/संघ का मैच को करवाने का मकसद कर्मचारियों में मैत्री भाव खेलकूद, स्वास्थ्य और नशे से दूर रहें इस लिए किया गया
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मैं नरेंद्र देषटा यूनियन महासचिव, परियोजना प्रमुख श्री आर सी नेगी, श्री मान प्रवीन नेगी मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग एसजेवीएन/एनजेपीएस झाकडी, मुख्य अतिथि, चीफ कॉर्डिनेटर, Cordinator, सभी कमेटी के सदस्यों और खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीमों के सदस्यों का आभार प्रकट करता

Leave a Reply

Your email address will not be published.