विश्व्व्व पर्यटन दिवस मनाया टन

रामपुर बुशहर l ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट और बी. वोक विभाग द्वारा मिलकर राजकीय पीजी कॉलेज रामपुर में आज विश्व पर्यटन दिवस बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया l कार्यक्रम कि अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी.सी.आर. नेगी ने कि l इस मौके पर सुनील वर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर,सेंटम लर्निंग ने मुख्य अतिथि के रूप मैं शिरकत कि ।
इस अबसर पर बोलते हुऐ नेगी ने कहा कि भारत अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है,जो विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं और धर्मों के लोगों से समृद्ध है। हमारा देश हस्तकला लोक नृत्य, मेलों, त्योहारों, संगीत, जीवन शैली, भाषा,भोजन आदि विविधताओं से भरा पड़ा है,जो दुनिया भर के लोगों में भारत भ्रमण की इच्छा को जगाता है। पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विश्व पर्यटन दिवस मनाने का मकसद ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा देश प्राकृतिक व सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध है,यहां ऐसे सुंदर व आकर्षक स्थान हैं lजो विश्व भर के पर्यटकों को अपनी ओर मोहित करते हैं। जिन्हें देखने के लिए विश्व भर से लोग आते हैं। पर्यटन देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है l
कॉलेज मैं विद्यार्थियों में दीर्घकालिक विकास और पर्यटन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और उनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या ठाकुर ने द्वितीय स्थान रिया चौहान ने तृतीय स्थान अंकिता ने प्राप्त किया। निबंध लेखन में अंजलि प्रथम आर्यन द्वितीय और विनती तृतीय स्थान में रही। चित्रकला में गौरव नेगी प्रथम निकिता द्वितीय और अनिकेत तृतीय स्थान में रहे। फोटोग्राफी में याचिका ठाकुर प्रथम याचिका ठाकुर प्रथम और प्रिया नेगी द्वितीय स्थान में रही। पोस्टर मेकिंग में सृष्टि प्रथम अंकिता द्वितीय और अतुल तृतीय स्थान में रहा। मॉडल प्रतियोगिता में इशिका ग्रुप प्रथम,पीयूष ग्रुप द्वितीय और शैलजा ग्रुप तृतीय स्थान में रहा। रंगोली प्रतियोगिता में याचिका ठाकुर प्रथम प्रिया नेगी तृतीय और अनुसूईया तृतीय स्थान में रही।
निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफ़ेसर गीता शर्मा,प्रोफेसर नोरबू जंगमो और डॉ अजेनदर नेगी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गई। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से b.voc नोडल ऑफिसर डॉ आशा गर्ग, प्रोफेसर रंजू नेगी, प्रोफेसर पंकज वर्मा, प्रोफेसर संदीप ठाकुर और प्रोफेसर विक्रम शर्मा उपस्थित रहे।
फोटो : पुरुस्कार देते

Leave a Reply

Your email address will not be published.