पद सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
*जिला शिमला के तहसील जुब्बल के बदरोली की कविता सँग परिणय सूत्र में बंधे भाजपा युवा नेता कौल सिंह नेगी,
*नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वर्तमान विधायकों सहित राजनीति से जुड़े कई लोगों ने विवाह समारोह में शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया!
👇
पूर्व में अ•भा•वि•प• हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री एवं रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से 2022विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहें और वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा नेता कौल सिंह नेगी वीरवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए है,उन्होंने हिंदू रिति रिवाजों साथ ग्राम बदरोली,डा. प्राँठी, तह, जुब्बल, जिला शिमला निवासी मोहिन्द्र सिंह की सुपुत्री कविता सँग सात फेरे लिए,वैवाहिक समारोह रामपुर बुशैहर स्थित निरसु के महेश रेजेंसी में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से शुक्रवार को सम्पन्न हुआ,
इस दौरान बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा,इस वैवाहिक अवसर पर मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,वर्तमान विधायकों में सतपाल सत्ती, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, राकेश जमवाल विधायक सुन्दनगर, विधायक आनी लोकेन्द्र कुमार, विधायक करसोग दीपराज बंथल व राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आशीष चौहान सहित राजनीति से जुड़े अन्य जाने माने कई लोगों ने विवाह समारोह में शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया और खूब नाटी डाली,,
इसके अलावा पारिवारिक मित्रों,रिश्तेदारों समेत राजनीतिक, सामाजिक संगठनों व पंचायतों के जन प्रतिनिधियों,महिला मंडलो युवक मंडलो,पत्रकारों,आम लोगों ने भी विवाह समारोह में शिरकत कर नव युगल को बधाई देते हुए दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की!