शोली मै गैस
शोली मै गैस सिलेंडर के लीक होने की वजह से धमाका । तीन घायल उपचाराधीन
रामपुर बुशहर l रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत तहसील ननखडी के गांव शोली में आज प्रातः गैस सिलेंडर के लीक होने की वजह से धमाका हो गया। जिसकी वजह से दो कमरों का मकान तहस-नहस हो गया। इस धमाके की वजह से घर में रह रहे तीन लोग घायल हुए। जिन्हे उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनैरी रामपुर मै भर्ती करवाया गया हैं l
स्थानीय पुलिस की जाँच मै यह मकान हेमराज शर्मा निवासी गांव शोली का है। जो अपने निजी कार्य से घर में नहीं था ।घर में उसकी 36 वर्षीय पत्नी रेखा, 3वर्षीय पुत्र मोम शर्मा तथा 37 वर्षीय आशा शर्मा पत्नी श्री रामेश्वर शर्मा निवासी शोली थी l इस हादसे मै लगभग 3लाख रु के सम्पति के नुकसान का अनुमान हैं l
प्रशासन ने फौरी तौर पर राहत हेतु ₹10000 प्रदान किए हैं। एफएसएल की टीम को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है ताकि वस्तुस्थिति का आकलन किया जा सके।
फोटो l
रामपुर बुशहर l रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत तहसील ननखडी के गांव शोली में आज प्रातः गैस सिलेंडर के लीक होने की वजह से धमाका हो गया। जिसकी वजह से दो कमरों का मकान तहस-नहस हो गया। इस धमाके की वजह से घर में रह रहे तीन लोग घायल हुए। जिन्हे उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनैरी रामपुर मै भर्ती करवाया गया हैं l
स्थानीय पुलिस की जाँच मै यह मकान हेमराज शर्मा निवासी गांव शोली का है। जो अपने निजी कार्य से घर में नहीं था ।घर में उसकी 36 वर्षीय पत्नी रेखा, 3वर्षीय पुत्र मोम शर्मा तथा 37 वर्षीय आशा शर्मा पत्नी श्री रामेश्वर शर्मा निवासी शोली थी l इस हादसे मै लगभग 3लाख रु के सम्पति के नुकसान का अनुमान हैं l
प्रशासन ने फौरी तौर पर राहत हेतु ₹10000 प्रदान किए हैं। एफएसएल की टीम को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है ताकि वस्तुस्थिति का आकलन किया जा सके।
फोटो l